दिल्ली-एनसीआर में प्रस्तुति देंगे संगीत व नृत्य के 15 कलाकार

नई दिल्ली, 8 सितंबर| राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार से तीन दिन चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शास्त्रीय संगीत व नृत्य में अपनी पहचान कायम चुके कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें शिवामणि, फजल कुरैशी, बालाभास्कर, विक्रम घोष, अदिति मंगलदास और विश्वमोहन भट्ट शामिल हैं। कांसर्ट में विश्वमोहन भट्ट के बेटे सलिल भट्ट भी होंगे। कार्यक्रम रविवार तक दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में आयोजित होगा।

संस्कृति, विरासत और परंपराओं के साथ लोगों को जोड़े रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की यह एचसीएल की पहल है।

इस कांसर्ट में संगीत और नृत्य के क्षेत्र के दिग्गजों का हुजूम देखा जाएगा और साथ ही उनकी प्रस्तुतियों का जादू भी। इसमें कलाकारों की जुगलबंदी भी होगी।

एचसीएल कॉर्पोरेशन तथा शिव नादर फाउंडेशन के मुख्य रणनीति अधिकारी सुंदर महालिंगम ने कहा, “एचसीएल में हमारा मुख्य ध्येय लोगों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूना है। हम पिछले 18 साल से इसका आयोजन कर रहे हैं।”