नई दिल्ली, 6 जुलाई | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की सात सरकारी आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी। दिल्ली के सरोजिनी नगर, नेताजी नगर और नौरोजी नगर में स्थित कॉलोनियों का राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) पुनर्विकास करेगा।
फोटो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जुलाई, 2016 को मंत्रिमंडल में नये शामिल हुए मंत्रियों से भेंट करते हुए।
मंत्रिमंडल की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, इसके अलावा कस्तूरबा नगर, त्यागराज नगर, श्रीनिवासपुरी और मोहम्मदपुर में स्थित कॉलोनियों का विकास केंद्रीय लोक निर्माण विभाग करेगा।
इसके अलावा इस परियोजना के तहत नेताजी नगर में 2.42 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में सरकारी कार्यालय का भी निर्माण किया जाएगा।
इस परियोजना पर 32,835 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है, जिसमें 30 वर्षो तक मरम्मत एवं संचालन की लागत भी शामिल है।
नौरोजी नगर और रिंग रोड से सटे सरोजिनी नगर के कुछ निर्माण क्षेत्रों की बिक्री से होने वाली आय से स्ववित्तपोषण आधार पर इस परियोजना को अमली जमा पहनाया जाएगा।
चरणबद्ध तरीके से पांच वर्ष में इस परियोजना को पूरा किया जाएगा। —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews