नई दिल्ली, 20 फरवरी। हरियाणा में एक सप्ताह से भी अधिक चल रहे जाट आरक्षण की मांग का आन्दोलन चिन्ताजनक स्थिति में पहुंच गया है। इसका प्रभाव दिल्ली में भी दिखाई देने के संकेत मिले हैं।
देर रात टीवी चैनलों ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हवाले से बताया कि दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित होसकती है क्योकि हरियाणा से आने वाली नहर के पानी को रोक दिया गया है।
सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के पास रविवार सुबह तक के लिए ही पानी है।
Follow @JansamacharNews