नई दिल्ली, 12 जून | दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में गरीब बच्चों को भोजन परोसने से मना करने की एक महिला की शिकायत पर रविवार को जांच के आदेश दिए। महिला अपने पति का जन्मदिन मनाने के लिए इन गरीब बच्चों को रेस्तरां लेकर गई थीं।
इस मामले से नाराज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘इस तरह की औपनिवेशिक मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “मैंने नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।”
सिसोदिया ने आरोप सही पाए जाने पर कथित रेस्तरां का लाइसेंस रद्द करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “हम रेस्तरां को इस तरह काम नहीं करने देंगे।”
शिकायतकर्ता महिला सोनाली शेट्टी ने कहा था कि वह अपने पति के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए कुछ गरीब बच्चों को कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में लेकर गई थी।
रेस्तरां के प्रबंधक ने भोजन परोसने से मना करते हुए महिला और उन बच्चों को चले जाने को कहा।
शेट्टी ने शनिवार को इस कथित भेदभावपूर्ण रवैये का विरोध किया और रेस्तरां के बाहर धरना दिया।
रेस्तरां के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन कई बार फोन करन के बावजूद कोई जवाब नहीं मिल सका। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews