नई दिल्ली, 8 मार्च | दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने बजट में 11,300 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटित किए हैं। यह दिल्ली के कुल बजट 48,000 करोड़ का करीब एक चौथाई है। दिल्ली विधानसभा में अपने बजट भाषण में सिसोदिया ने कहा, “शिक्षा इस सरकार का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इस बजट में हमारा ध्यान सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर केंद्रित है।”
सिसोदिया ने कहा, “शिक्षा के लिए आवंटित राशि 11,300 करोड़ रुपये है जो कुल बजट का 24 फीसदी है।”
उन्होंने कहा, “हमारी पहली सरकार है जिसने सबसे ज्यादा शिक्षा क्षेत्र को हिस्सेदारी आवंटित की है और यह लगातार तीसरा साल है कि हम ऐसा कर रहे हैं।”
दिल्ली सरकार ने बीते वित्तीय वर्ष में शिक्षा क्षेत्र के लिए 10,690 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।
अगले वित्तीय वर्ष के अपने कुल 48,000 करोड़ रुपये के बजट में से दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य के लिए 5,736 करोड़ रुपये, परिवहन के लिए 5,506 करोड़ रुपये और सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के लिए 3,467 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews