नई दिल्ली, 03 जनवरी । पठानकोट में वायुसेना के एयरबेस में आतंकी हमले के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर भी आतंकी खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली में बडी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी दिल्ली में घुस आये हैं। ये आतंकी दिल्ली में कोई बडा धमाके कर सकते हैं या फिर निर्दोष जनता को बंधक बनाकर सरकार पर दबाव बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों द्वारा इस संबंध में दिल्ली पुलिस को आगाह कर दिया गया है।
पुलिस ने भीड-भाड वाले बाजार और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त कंपनियों की भी मदद ली जा रही है।
हाई अलर्ट के बाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के अलावा कनॉट प्लेस, राजपथ, इंडिया गेट, सरोजनीनगर, साकेत मॉल के पास वाहनों की जांच की जा रही है। (हि.स.)
Follow @JansamacharNews