नई दिल्ली, 18 मई | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पारा 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, और इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नारंगी अलर्ट जारी कर लोगों को लू से बचने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हम दिल्ली में लू से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। हम अभी भी ताजा आकड़े जुटा रहे हैं। हमने नारंगी अलर्ट घोषित किया है।”
निजी मौसम अनुमानकर्ता स्काईमेट के अनुसार, पालम और नोएडा में तापमान बुधवार को 47 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान की यह स्थिति उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही शुष्क हवाओं के कारण बनी है।
निजी मौसम अनुमान जारी करने वाले स्काईमेट के निदेशक महेश पलवत ने आईएएनएस से कहा, “दिल्ली के पालम इलाके में तापमान 47 डिग्री पहुंच गया। गुजरात के अहमदाबाद में स्थिति और बुरी है, जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस को स्पर्श कर गया। बाद में हालांकि एक डिग्री कम होकर 49 डिग्री पर रहा।”
Follow @JansamacharNews