नई दिल्ली, 18 जुलाई । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या सामने आई, जिससे यातायात बाधित हुआ। यातायात पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में जलभराव की वजह से यातायात बाधित हुआ। कई जगह सड़कों पर वाहनों की धीमी गति से आगे बढ़ती लंबी कतारें देखी जा सकती थी।
एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि जलभराव से मोतीबाग, चिराग दिल्ली, धौला कुआं, लोधी रोड से लेकर डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर, मायापुरी, मायापुरी से नारायणा, राजा गार्डन चौक, मोती नगर-कर्मपुरा क्रॉसिंग और बहादुरगढ़ में यातायात बाधित हुआ।
आईटी पेशेवर श्वेता कुमारी ने बताया, “मैं कालकाजी में अपने घर से सुबह नौ बजे निकली और गुड़गांव के उद्योग विहार में अपने ऑफिस में सुबह लगभग 11.25 बजे पहुंची। भारी बारिश से हुए जलभराव की वजह से मुझे सी.आर.पार्क और मुनिरका के पास भारी जाम मिला, जिससे मुझे ऑफिस पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लगा। आमतौर पर मुझे ऑफिस पहुंचने में एक घंटा ही लगता है।”
मौसम विभाग अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews