नई दिल्ली/लखनऊ, 21 मार्च | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मोदी और योगी की मुलाकात यहां संसद भवन में हुई। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनके बीच किन विषयों पर चर्चा हुई, पर सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी से मुलाकात के बाद आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने गए। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात नहीं की। वह इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर चुके थे।
आदित्यनाथ मंगलवार सुबह यहां पहुंचे। उनकी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात होनी है। साथ ही वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाण्ी से भी मिलेंगे।
वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलने वाले हैं, जो बेहद अहम मानी जा रही है। शाह-योगी की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे पर चर्चा होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य तथा दिनेश शर्मा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्रियों के बीच देर शाम तक मंथन चला, लेकिन इसके बावजूद कोई फैसला नहीं लिया जा सका।
सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच कई विभागों को लेकर सीधा टकराव दिखा, जिसे देखते हुए पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री को दिल्ली तलब किया। आज (मंगलवार) देर शाम तक शाह के साथ बैठक में ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा और नौकरशाही को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews