नई दिल्ली, 25 अक्टूबर| दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह यमुना नदी के किनारे-किनारे पांच किलोमीटर की लंबाई में 200 करोड़ रुपये की लागत से तटबंध का निर्माण कराएगी। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में यमुना नदी के ऊपरी प्रवाह क्षेत्र में यह तटबंध निर्मित होगा।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।
कपिल ने कहा, “नदी घाटी क्षेत्र की पारस्थितिकी को नुकसान पहुंचाने वाले कंक्रीट जैसी सामग्री या प्रौद्योगिकी का इस निर्माण कार्य में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सिर्फ बांस और लकड़ी की मदद से पूरा निर्माण होगा।”
उन्होंने कहा कि पहले चरण में नदी पार करने के लिए नौका और कैनो की सुविधा मुहैया कराई जाएगी और नदी तक पहुंच मार्ग भी बनाया जाएगा।
कपिल ने कहा, “पहले चरण का काम अगले वर्ष जून तक पूरा कर लिया जाएगा। तटबंध निर्माण का पूरा काम होने में करीब डेढ़ वर्ष लगेंगे।”
तटबंध निर्माण इलाके में पड़ने वाले दलदली इलाकों और हरित भूमि को और विकसित किया जाएगा। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews