Daily passengers on metro rail systems exceeds 10 million

दिल्ली मेट्रो में दैनिक यात्रियों की संख्या 68 लाख से अधिक

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X पर डाली एक पोस्ट में जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या ने कोविड-पूर्व के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है और यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। दस फरवरी, 2020 को दिल्ली मेट्रो के दैनिक यात्रियों की संख्या जहां 66,18,717 थी, वहीं 28 अगस्त, 2023 को यह बढ़कर 68,16,252 हो गई।
प्रधानमंत्री ने जवाबी X पोस्ट में कहाः
“बढ़िया खबर। हमारी सरकार लगातार सुनिश्चित करती रहेगी कि हमारे सभी शहरी केंद्रों में आधुनिक और आरामदेह सार्वजनिक यातायात उपलब्ध हों।”