दिल्ली मेट्रो सुरंगों के बीच 100 से अधिक क्रॉस पैसेज का निर्माण करेगा

नई दिल्ली, 15 मई| दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अपनी आगामी फेज-3 लाइन में समानांतर भूमिगत सुरंगों के बीच 100 से अधिक क्रॉस पैसेज का निर्माण करेगा। क्रॉस पैसेज एक छोटा मार्ग होता है, जो दो सुरंगों को छह से 10 मीटर के पैदल पथ के जरिये जोड़ता है।

डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “अप व डाउन रेलगाड़ियों के परिचालन के लिए दो सुरंगें आम तौर पर एक-दूसरे के समानांतर बनाई जाती हैं। ये क्रॉस पैसेज लोगों को आपात परिस्थिति में एक सुरंग से दूसरी सुरंग में जाने का अवसर प्रदान करेंगे।”

बयान के मुताबिक, “प्रत्येक सुरंग में 240 मीटर की दूरी पर एक क्रॉस पैसेज होगा। क्रॉस पैसेज कंक्रीट से बनाए जाते हैं। इनके दो मुख्य उद्देश्य होते हैं, एक तो आपात स्थिति में बचाव और दूसरा रखरखाव कार्य में यह मददगार होते हैं।”

इस समय दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 108 क्रॉस पैसेज हैं।