नई दिल्ली, 04 मई (जनसमा)। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सोमवार को यहां दिल्ली विश्वविद्यालय को उसके 49वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि, “1922 में अपने स्थापना वर्ष में तीन कालेजों के 750 छात्रों के साथ शुरू हुआ यह विश्वविद्यालय आज भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक बन गया है।”
फाईल फोटोः उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी।
उन्होंने कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय ने शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता को बनाए रखा है और देश के दूसरे विश्वविद्यालयों के लिए एक रोल मॉडल बन गया है। उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक विशिष्टता ने सबसे प्रख्यात विद्वानों और सबसे प्रतिभाशाली छात्रों को आकर्षित किया है।”
उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के प्रमुख संस्थानों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय को प्रतिभाओं के तटस्थ संयोजनकर्ता की अपनी भूमिका निभानी होगी। यह एक बेजोड़ विचार कारखाना है, जहां जुनून, रचनात्मकता और युवा मन के आदर्शवाद को हमारे समाज, राजनीति और अर्थव्यवस्था की परिवर्ती जरूरतों को पूरा करने में प्रयोग किया जा सकता है।
Follow @JansamacharNews