दिल्ली सरकार ने बिल बनवाओ और इनाम पाओ योजना शुरू की

नई दिल्ली, 18 जनवरी । वैट से होने वाली आय को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को बिल बनवाओ और इनाम पाओ योजना शुरू की। इसके लिए एक एप की शुरूआत की गई है।

योजना की शुरूआत करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस एप के माध्यम से लोग इस योजना का फायदा उठा सकेंगे। फिलहाल यह एप प्रायोगिक तौर पर शुरू हुआ है। आम लोगों के लिए इसे बाद में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बिल बनवाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इससे ज्यादा टैक्स की वसूली होगी और राजस्व में इजाफा होगा।

उन्होंने कहा कि लोग वैट विभाग की वेबसाइट से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकेंगे। इस एप्लीकेशन को एंड्रायड एवं विंडो फोन में डाउनलोड किया जा सकेगा। खरीददार इस एप्लीकेशन के डीवैट डॉट बिल लिंक पर जाकर इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे।

उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को सामान की खरीद के समय दुकानदार से वैध बिल प्राप्त करना होगा। बाद में मोबाइल एप्लीकेशन पर बिल नंबर व टिन नंबर दर्ज करना होगा। इसके आधार पर विभाग लक्की ड्रॉ निकालेगा। लक्की ड्रॉ में चुने गये उपभोक्ताओं को भुगतान किए गए बिल का पांच गुना तक इनाम व खरीददारी के लिए आकर्षक कूपन मिलेंगे।