नई दिल्ली, 11 सितम्बर | दिल्ली से मुंबई के बीच सुपरफास्ट टैल्गो हाईस्पीड ट्रेन का अंतिम ट्रायल 12 घंटे से भी कम समय में पूरा हो गया है। इस ट्रेन का निर्माण स्पेन की तकनीक से किया गया है।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई के लिए दोपहर 2.45 बजे रवाना हुई और अपने निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही मुंबई पहुंच गई।”
ट्रेन ने दिल्ली से मुंबई तक का सफर 11 घंटे और 42 मिनट में पूरा किया।
अधिकारी ने बताया, “ट्रेन को 2.35 बजे मुंबई पहुंचना था।”
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर टैल्गो ट्रेन के सफल ट्रायल की खबर साझा करते हुए कहा, “भारतीय रेलवे ने अर्ध उच्चगति की ट्रेनों के सपनों को बढ़ावा देने के मद्देनजर टैल्गो ट्रेन ने 12 घंटे से भी कम समय में दिल्ली-मुंबई राजधानी मार्ग ट्रायल पूरा कर लिया है।”
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे टीम को बधाई देते हुए कहा, “हमारी टीम की बड़ी उपलब्धि। हम नए तरीकों का इस्तेमाल कर स्पीड बढ़ाने और यात्रा में लगने वाले समय को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews