नई दिल्ली, 23 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए एक अभियान के तहत आमजन सशस्त्रबलों के प्रति सम्मान और प्रशंसा को इस त्योहारी सीजन व्यक्त कर पाएंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘संदेश2सोल्जर्स’ अभियान के जरिए लोगों को जवानों को संदेश भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है।
बयान के मुताबिक, “इस अभियान के जरिए प्रत्येक नागरिक को भारतीय जवानों में खुशियां बांटने का एक अवसर दिया जाएगा, जो दिवाली पर भी अपने परिवार से दूर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं।”
मोदी ने सोशल मीडिया पर एक विशेष वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह देश के लोगों से हमारे बहादुर जवानों को संदेश भेजने का आह्वान करते दिखाई दे रहे हैं।
आम जन मायगॉव डॉट इन के जरिए नरेंद्र मोदी एप पर और ऑल इंडिया रेडियो के जरिए सैनिकों को संदेश भेज सकते हैं।
दूरदर्शन भी जवानों के साथ लोगों की भावनाओं को साझा करते हुए एक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है।
नरेंद्र मोदी एप पर एक विशेष मॉडयूल शुरू किया गया हैप, ताकि लोग जवानों को हाथ से लिखे संदेश भेजने में सक्षम हो सकें। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews