मुंबई, 19 जुलाई | बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के सह-कलाकार विन डीजल को 49वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें उदार दिल कहा। ‘पीकू’ अभिनेत्री ने सोमवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से डीजल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘द पेसिफायर’ स्टार के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
तस्वीर में डीजल को दीपिका से गले मिलते देखा जा सकता है।
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, “उदार और कृपालु दिल को जन्मदिन की बधाई। टेडी को प्यार। विन डीजल।”
डी.जे. क्रुसो द्वारा निर्देशित आगामी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में दीपिका सेरेना अंगर नामक किरदार निभाते नजर आएंगी।
डी.जे. कारुसो द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म 2002 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स’ और 2005 में आई फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है।
यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews