दुती चंद (Dutee Chand) ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है। बहुत कम समय में एथलीट की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली स्टार महिला धावक दुती ने वर्ल्ड रैंकिंग कोटे के तहत 2021 ओलंपिक में क्वालिफाई किया है।
25 साल की दुती चंद दूसरी बार खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेंगी। टोक्यो ओलंपिक के वूमेंस 100 मीटर और 200 मीटर में वह देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले साल 2016 रियो ओलंपिक में 100 मीटर में उन्होंने हिस्सा लिया था।
दुती चंद के साथ-साथ भारत की सबसे प्रमुख महिला जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी (Annu Rani) के साथ-साथ 400 मीटर बाधा दौड़ के धावक एमपी जाबीर (MP Jabir) ने भी टोक्यो का टिकट हासिल कर लिया है। इनके अलावा मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने भी टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की है।
लक्ष्य शर्मा
एक ट्रैक एंड फील्ड वाला एथलीट तीन तरीकों से व्यक्तिगत इवेंट में ओलंपिक ग्रेड बना सकता है, और वर्ल्ड रैंकिंग कोटा और यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से अपने इवेंट के लिए क्वालिफाई कर सकता है।
जबकि हर देश को क्वालिफाइंग स्टैंडर्ड को हासिल करने वाले अधिकतम तीन प्रतिभागियों के साथ प्राथमिकता दी जाती है। बाकी बची जगह (स्लॉट) रैंकिंग और यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से 29 जून तक योग्यता के आधार पर कट-ऑफ के जरिए भरा जाता हैं।
टोक्यो 2020 के लिए जो प्रवधान रखा गया था, उसमें वूमेंस 100 मीटर और 200 मीटर रेस में 56-56 एंट्री रखी गई थीं। दुती चंद 100 मीटर में 41 वें और 200 मीटर में 51 वें स्थान पर रहीं।
दुती चंद 11.15 सेकेंड के साथ वूमेंस 100 मीटर ओलंपिक कट के करीब पहुंचीं थी। उन्होंने पिछले महीने पटियाला में चौथे इंडियन ग्रां प्री में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11.17 सेकेंड का समय हासिल किया।
वहीं दूसरी तरफ वूमेंस जेवलिन थ्रो में अन्नू रानी 18वें स्थान पर रही, जबकि इसमें टॉप-32 खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। दूसरी तरफ एमपी जाबिर पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 32वें स्थान पर हैं। यहां टॉप 40 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करते हैं।
इसके अलावा मेंस 4×400 मीटर भी ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस टीम ने 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 2021 विश्व रिले में किए प्रदर्शन और रैकिंग के तहत टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की।
इवेंट के लिए उपलब्ध 16 स्लॉट में से 12 को क्वालीफाइंग इवेंट के आधार पर दिया गया था और बाकी बचे 4 रैंकिंग के आधार पर भरे जाते हैं।
टॉप-12 टीमों को सीधी एंट्री मिली तो 13 से 16 रैंक वाली टीमों को विश्व एथलेटिक्स द्वारा कोटा प्रदान किया गया।
हाल ही में समाप्त हुई 60वीं इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा, और इसी प्रदर्शन के बदौलत क्वालिफिकेशन टाइम के अंतिम समय में टीम रैंकिंग चार्ट पर 13वें स्थान पर पहुंच गई।
Follow @JansamacharNews