उआरजाजेट (मोरक्को) 8 फरवरी। मारक्को में दुनिया के सबसे बड़े केंद्रित सौर ऊर्जा संयंत्र (सीएसपी) के पहले चरण की शुरुआत पिछले गुरूवार को कीगई। यह जब पूरी तरह चालू हो जाएगा तो इससे मोरक्को के दस लाख से अधिक घरों को बिजली दी जासकेगी।
इस केन्द्रीय सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ मोरक्को के महामहिम मोहम्मद छठे द्वारा आधिकारिक तौर पर 4 फरवरी को किया गया। इस संयंत्र के शुरू होजाने से जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो जाएगी तथा अक्षय ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
Follow @JansamacharNews