दुनिया के स्वागत को तैयार है रियो : आईओसी

ब्रासीलिया, 12 जुलाई | अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों में दुनिया भर के खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रतिनिधियों और खेल प्रशंसकों के स्वागत के लिए तैयार है। ओलम्पिक खेलों-2016 का आयोजन पांच अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईओसी के रियो 2016 समन्वय आयोग की अध्यक्षा नावल एल मोउटावाकेल ने सोमवार को कहा कि वह रियो में ओलम्पिक खेलों के लिए की जाने वाली तैयारियों से काफी खुश हैं।

नावल ने रियो में ओलम्पिक आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात के बाद यह बात कही।

अपने एक बयान में नावल ने कहा, “ब्राजीलियाई लोग काफी अच्छे हैं और उन्हें पता है कि मेहमानों का स्वागत कैसे करना है?”

नावल ने कहा कि रियो ओलम्पिक के दौरान दुनिया भर से ब्राजील आने वाले लोग इसका अनुभव भी करेंगे।                –आईएएनएस