कोलकाता, 8 अक्टूबर | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सव में बेहद व्यस्त हैं। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने सप्ताह भर पहले ही अपनी सरकार के प्रमुख मंत्रियों- सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अरूप बिस्वास और अन्य की ओर से आयोजित उत्सवों का उद्घाटन शुरू कर दिया था।
फाइल फोटो : आईएएनएस
ममता ने अपनी पार्टी के नेताओं को पूजा पंडालों का थीम चुनने में भी मदद की।
उदाहरण के तौर पर, पश्चिम बंगाल के युवा मामलों और खेल मंत्री अरूप बिस्वास के ‘सुरुचि संघ’ ने भूटान के साथ ममता के जुड़ाव को देखते हुए इस बार भूटान पर आधारित पंडाल सजाया है।
कविताएं लिखने के लिए भी मशहूर ममता ने सुरुचि संघ के लिए थीम गीत भी लिखा है, जिसे एक मीडिया समूह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, ममता हर आमंत्रण को स्वीकार करने के लिए जानी जाती हैं।
वह पूजा उत्सवों में केवल रिबन काटने नहीं पहुंचतीं, बल्कि लोगों से बातचीत भी करती हैं और उनके प्रयासों की सराहना भी करती हैं।
ममता ने ट्वीट कर कहा, “मैं कई पूजा मंडपों में गई। कलाकारों का रचनात्मक कार्य और उनकी मेहनत सराहनीय है।”
कई मंडपों के शामियाने में भी उनकी उपस्थिति नजर आई, जिनमें उनकी तस्वीर ‘मां’ के रूप में और मदर टेरेसा की तस्वीर ‘सिस्टर’ के साथ नजर आ रही है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews