दूध, मछली, अंडा का उत्पादन बढ़ा : राधा मोहन

रीवा (मध्य प्रदेश), 3 जून | केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति हासिल की है। उन्होंने कहा कि देश में दूध, मछली व अंडा उत्पादन में अपेक्षा से अधिक वृद्घि दर्ज की गई है। केद्र सरकार की दो वर्षो की उपलब्धियों का ब्योरा देने शुक्रवार को सिंह के साथ केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्य के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल पत्रकारों के बीच यहां उपस्थित थे।

कृषिमंत्री ने किसानों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा, “जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसानों को कम लागत पर अधिक उत्पादन मिले। फसल बीमा योजना शुरू की गई है। इसके तहत गांव के एक-दो किसानों की भी फसल खराब होने पर उनकी क्षतिपूíत का आंकलन करके उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। इतना ही नहीं देश में दूध, मछली व अंडा उत्पादन में अपेक्षा से अधिक वृद्घि दर्ज की गई है।”

उन्होंने कहा, “कृषि मंडियों को एक साथ जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि किसानों को मंडी में आने वाली प्रत्येक वस्तु के भाव मालूम रहें। पांच करोड़ किसानों को सोशल हेल्थ कार्ड देने का लक्ष्य 2017 तक पूरा किया जाना है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना का ब्योरा दिया और कहा कि देश में 21़ 81 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं, जबकि एक करोड़ से ज्यादा डुप्लीकेट राशनकार्ड पकड़े गए हैं।

राधा मोहन ने देश में बिजली की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल पहले 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी। इन विद्युत विहीन गांवों में 1000 दिन में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 7500 गांवों में बिजली पहुंच भी चुकी है।