भोपाल, 10 जनवरी । रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर आए भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ए के मित्तल ने हबीबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हबीबगंज को देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की बात कही। मित्तल आज हबीबगंज स्टेशन पर मॉडल कोच का निरीक्षण करने के उद्देश्य से भोपाल आए हैं।
चेयरमेन ने हबीबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हबीबगंज देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा।
उन्होंने बताया कि हबीबगंज स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी सिलसिले में भोपाल के सवारी डिब्बा मरम्मत एवं निर्माण कारखाने में मॉडल रैक तैयार किया गया है। इसी का निरीक्षण किया जा रहा है और इस मॉडल रैक को जल्द ही रेलवे को सौंप दिया जाएगा।
Follow @JansamacharNews