देश के सामने कलाकार का अस्तित्व न के बराबर: नाना पाटेकर

मुंबई, 3 अक्टूबर (जस)। प्रसिद्ध सिने-कलाकार, नाट्यकर्मी और समाजसेवी नाना पाटेकर ने कहा है कि देश के सामने कलाकार का अस्तित्व न के बराबर है। पहले देश फिर और कुछ।

पाटेकर से बॉलीवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के संबंध में पत्रकारों ने जब सवाल किया तो उन्होंने कि सबसे बड़ा हीरो वह है जो सीमा पर तैनात है। उनसे बड़ा हीरो कौन होगा।

उन्होंने कहा कि मैंने ढाई साल फौज में काम किया है इसलिए मैं कह सकता हूँ कि सबसे बड़ा हीरो कौन है। सबसे बड़ा हीरो देश का सिपाही है।