दावणगेरे (कर्नाटक), 29 मई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों को आश्वस्त किया कि वह देश को गलत रास्ते पर नहीं जाने देंगे। उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो कोई बड़ा काम न करने के लिए मोदी का उपहास उड़ा रहे हैं। मोदी ने बेंगलुरू से 260 किलोमीटर दूर कर्नाटक के इस टैक्सटाइल शहर में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में वातानुकूलित कमरों में बैठकर लोग बड़ी चीजें न करने के लिए मेरी आलोचना कर रहे हैं। पूर्व की सरकारों ने बड़े काम किए और उनका भारी लाभ उठाया। लेकिन मैं उस तरह के गुनाह नहीं करूंगा, देश को गलत रास्ते पर नहीं जाने दूंगा।”
मोदी ने अपनी सरकार के दो वर्ष पर पार्टी की कर्नाटक इकाई की ओर से आयोजित विकास पर्व रैली में बड़ी संख्या में उपस्थिति लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे लोग यह नहीं जानते कि उनकी सार्वजनिक सभा में भयानक गर्मी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग क्यों आए हैं।
उन्होंने अपने 40 मिनट के संबोधन में कहा, “जब आप जैसे लोग मुझे इतना प्यार और सम्मान देते हैं, हमें गलत रास्ते पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। मेरी सरकार ने देश को बिचौलियों से मुक्त करने का भी निश्चय किया है।”
मोदी ने दो वर्षो के अपने शासन का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जनता का कानूनी बोझा खत्म करने के लिए एक हजार से अधिक पुराने और अप्रासंगिक हो चुके कानूनों को खत्म किया है, और सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान रहा है।
मोदी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा, “एक रुपये में आपको एक कप चाय तक नहीं मिल पाती, जब मैं चाय बेचता था तब भले ही मिल जाता था। लेकिन लोग एक रुपये में जीवन बीमा योजनाएं पा सकते हैं।”
सार्वजनिक सभा से पूर्व मोदी ने गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराने के लिए उज्ज्वला योजना लांच की और कहा कि पिछले एक वर्ष में तीन करोड़ से अधिक परिवारों ने रसोई गैस कनेक्शन छोड़े हैं।
मोदी ने कहा, “इस योजना के तहत हम देशभर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पांच करोड़ महिलाओं को बगैर सिक्युरिटी डिपॉजिट के रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराएंगे।”
उन्होंने कहा, “पिछले एक साल में हमारी सरकार ने तीन करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन मुहैया कराया है।”
मोदी ने जोर देकर कहा कि इस योजना से महिलाओं की सेहत सुधरेगी, क्योंकि उन्हें भोजन पकाने में लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुओं से मुक्ति मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि ये धुएं लगभग 400 सिगरेट जलाने से निकलने वाले धुएं के बराबर हैं।
मोदी ने कहा, “गैस पर खाना बनाना न सिर्फ सस्ता है और महिलाओं की सेहत के लिए लाभकारी है, बल्कि हमें जंगल की लकड़ी संरक्षित करने में भी हमारी मदद करता है। ग्रामीण इलाकों में अभी भी भोजन पकाने में लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है।”
मोदी ने अभी तक रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने वाले देश भर के 1.13 करोड़ उपभोक्ताओं के प्रति आदर जाहिर करते हुए कहा कि लोगों की सोच में एक चमत्कारिक बदलाव आया है, जो इसके लिए उनके द्वारा की गई अपील पर आई व्यापक प्रतिक्रिया से स्पष्ट है।
उन्होंने कहा, “यहां तक कि मध्य वर्ग के लोग भी रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी छोड़ रहे हैं। उनका यह कदम गरीब परिवारों की महिलाओं को सब्सिडी वाला रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराने में सरकार की मदद कर रहा है।”
मोदी ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को देश के एक बड़े हिस्सों में व्याप्त सूखे के हालात से मिलकर लड़ना होगा।
उन्होंने कहा, “मैंने प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की है। हम सिंचाई और जल संरक्षण सुविधाओं पर ध्यान दे रहे हैं। केंद्र और राज्य सूखे के हालात से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
इस मौके पर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. अच्युतानंदन, राज्य से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, डी.वी. सदानंद गौड़ा और सिद्धेश्वरा, विधानसभा व विधान परिषद में पार्टी के नेता क्रमश: जगदीश शेट्टार और के.एस. ईश्वरप्पा भी उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews