देश को वायु सेना की क्षमता और योग्यता पर गर्व : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को भारतीय वायु सेना की 84वीं वर्षगांठ पर इसे बधाई देते हुए कहा कि इसने देश के आसमान की रक्षा, मानवीय सहायता और आपदा की स्थिति में राहत कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय वायु सेना ने हमारे आसमान की हिफाजत, मानवीय सहायता और आपदा की स्थिति में राहत कार्यो में अहम योगदान दिया है।”

फाइल फोटो : आईएएनएस 

उन्होंने कहा, “भारतीय वायु सेना की 84वीं वर्षगांठ पर इसके सभी कर्मियों को बधाई।”

मुखर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “देश को वायु सेना की क्षमता और योग्यता पर गर्व है।”

उन्होंने कहा, “पिछले आठ दशकों में भारतीय वायु सेना एक बेहद पेशेवर और किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार शक्ति के रूप में उभरी है।”

भारतीय वायु सेना की 84वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के हिंडन स्थित अड्डे पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें वायु सेना के विमानों के हैरतअंगेज करतब भी शामिल हैं।

भारतीय वायु सेना की स्थापना आठ अक्टूबर, 1932 में की गई थी।          –आईएएनएस