ढाका, 2 जुलाई | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका के एक रेस्तरां में शुक्रवार रात हुए हमले के बाद शनिवार को देश से आंतकवाद को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई। यहां आठ से नौ हथियारबंद आतंकवादियों ने हमला कर 40 लोगों को बंधक बना लिया था। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान करीब 12 घंटे तक चला।
हसीना ने कहा कि उनकी सरकार देश में किसी भी आतंकवादी गतिविधि की अनुमति नहीं देगी।
होली आर्टिसन बेकरी रेस्तरां में आतंकवादियों ने 40 लोगों को बंधक बना लिया था। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
हसीना ने बंधकों को मुक्त कराने में सफल रही देश की फर्स्ट पैरा बटालियन, नौसेना और वायुसेना के जवानों की भी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए उनके सफल अभियान के लिए बधाई देती हूं। हम 13 लोगों को ही बचा सके, कुछ लोगों की मौत हो गई। छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है और एक को जिंदा पकड़ लिया गया।”
हसीना ने यह भी कहा कि एक सच्चा मुसलमान कभी मासूम लोगों की जान नहीं ले सकता।
उन्होंने कहा, “रमजान के इस पाक माह में वे कैसे लोगों को मार सकते हैं? वे किस तरह के मुसलमान हैं।” —आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews