नई दिल्ली, 23 जुलाई | अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार भले ही वर्ष 2005 में टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमारे के साथ शादी के बंधन में बंधकर दुल्हन बनी चुकी हों, लेकिन उन्हें शुक्रवार को यहां एफडीसीआई इंडिया कॉचर भारत 2016 के रैंप पर एक बार फिर दुल्हन जैसा महसूस हुआ। वह डिजाइन रैनू टंडन के लिए रैंप पर चलीं।
टंडन की ‘कमानगरी’ संग्रह का प्रदर्शन यहां ताज पैलेस होटल में आयोजित हुआ, जहां दिव्या भारी गोटेदार कढ़ाई वाले लंहगे के साथ लाल रंग की चोली में दिखाई दीं।
‘यारियां’ निर्देशक नथ, मांग टीके के साथ नजर आईं।
अपने कलेक्शन के बारे में दिव्या ने आईएएनएस से कहा, “रैनू के कपड़े ताजगी भरे है। यह आश्चर्यजनक रंग-संयोजन के साथ मिलकर बने हैं और यह परफेक्ट फिट है, इसे पहनकर मुझे दोबारा दुल्हन जैसा महसूस हुआ।”
अपने संग्रह के बारे में रैनू टंडन ने आईएएनएस को बाताया, “मैंने राजस्थान इसलिए चुना क्योंकि मैं राजस्थान के सौंदर्य और भव्यता से प्रेरित हूं। ‘कमानगरी’ का अर्थ है दस्तकारी।”
दिव्या को शॉजस्टॉपर के रूप में चुने जाने पर उन्होंने कहा, “मैंने दिव्या को इसलिए चुना क्योंकि मुझे लगता है कि वह सही हैं।”
टंडल का संग्रह डिजाइनर जोड़ी रिम्पल और हरप्रीत नरूला के लिए ‘हैरत’ संग्रह के बाद पेश किया गया।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews