शिमला, 24 अगस्त (जस)। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने बुधवार को यहां बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सहमति जताई है। यूएनडीपी ने इस परियोजना के लिए 50 लाख रुपये (75 हजार डाॅलर) की राशि जारी की है।
उन्होंने कहा कि यूएनडीपी धर्मशाला को भूकम्प-रोधी तकनीक के लिये जापान से जोडे़गा। यह तकनीक मौजूदा तकनीकों में सबसे नवीनतम है। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विशेषज्ञों से लाभान्वित होने के लिए इसे यूएसए से भी संबद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूएनडीपी जापान व संयुक्त राज्य अमेरिका के माध्यम से आपदा तैयारियों, जल प्रबन्धन व शहरी विकास के लिए विशेषज्ञ सहायता उपलब्ध करवाएगा।
सुधीर शर्मा ने कहा कि यूएनडीपी ने पूर्व में राज्य की सभी शहरी स्थानीय निकायों में क्षमता निर्माण कार्यक्रम तथा श्रमशक्ति के लिए समन्वय स्थापित कर लिया है।
मंत्री ने कहा कि यूएनडीपी का एक दल अगले दो-तीन दिनों में स्मार्ट सिटी से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए धर्मशाला का दौरा करेगा।
Follow @JansamacharNews