धर्मशाला-मैकलोडगंज के बीच रोप-वे बनेगा

धर्मशाला, 18 जनवरी (जनसमा)। मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह ने रविवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में अन्तरराज्यीय बस टर्मिनल पर 1.5 करोड़ रुपये की लागतसे निर्मित होने वाले धर्मशाला-मैकलोडगंज रोप-वे (रज्जू मार्ग) की आधारशिला रखी।

 इसरज्जू मार्ग परियोजना के पूरा होने पर धर्मशाला से मैकलोडगंज के बीच यात्रा अवधि दो घंटे से घटकर 10 मिनट रह जाएगी।
रज्जू मार्ग 1630 मीटर लम्बा होगा और इसकी प्रति घंटा क्षमता 1000 व्यक्ति होगी। यह परियोजना दो वर्ष में पूरी की जाएगी। यह ध्वनिमुक्त, बिजली से संचालित,पर्यावरण मैत्री एवं प्रदूषण मुक्त परियोजना होगी और 500 टन कार्बनडाइ आक्साइड उत्सर्जन कम करने में मदद करेगी।

परियोजना का क्रियान्वयन धर्मशाला रोप-वे लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विशेष कर मुख्य शहरों और पर्यटन गंतव्यों पर रज्जू मार्ग जैसी वैकल्पिक परिवहन सुविधाएं प्रोत्साहित कर रही है ताकि सड़कों पर वाहनों के दबाव को कम किया जा सके।