कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स)। महान साधक स्वामी विवेकानंद की १५३वीं जयंति पर मंगलवार को उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजली दी गई। इस अवसर पर उत्तर कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी जी के पैतृक निवास पर दिन भर लोगों की भीड उमरती रही। दूसरी तरफ स्वामी जी द्वारा स्थापित बेलूड मठ में भी स्वामी जी को श्रद्धांजली देने वालों का तांता लगा रहा।
स्वामी जी के जन्म दिवस पर राज्य सरकार की ओर से भी कई आयोजन किये गये। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल नेटवर्किंग साईटों के जरिये स्वामी जी के संदेश पोस्ट कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की। दूसरी तरफ राज्य के मंत्री अरुप राय व शशि पांजा ने स्वामी जी की प्रतिमा पर फूल माला चढा कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में ममता बनर्जी की सरकार आने के बाद से स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन को उत्सव के तौर पर मनाया जाने लगा। इस अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई। हर साल की तरह इस बार भी स्वामी जी की जयंति को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर राज्य सरकार की तरफ से राज्य भर में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में प्रख्यात गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रखा गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम को ‘मिलन उत्सव‘ का नाम देते हुए फेसबुक पर लिखा कि जिस प्रकार स्वामी जी धर्म और जाति से परे एकता की बात करते थे उसी को चरितार्थ करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इ
स मौके पर सरकार की तरफ से विभिन्न जिलों में खेल-कूद की प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई। दूसरी तरफ रामकृष्ण मठ और मिशन की तरफ से भी स्वामी जी की स्मृति में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। स्वामी जी के शिमला स्ट्रीट स्थित निवास और बेलूड मठ में दिन भर पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन चलता रहा। श्रद्धालुओं में भोग वितरण भी किया गया।
Follow @JansamacharNews