ध्यान रखें! जुलाई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली, 28 जून (जनसमा)। अगले माह यानी जुलाई 2016 में 11 दिन बैंक बंदे रहेंगे। इसलिए अपने बैंक से संबंधित कार्यों के लिए इन दिनों का खास ध्यान रखें। यह दिन हैं- 3, 6, 9, 10, 12, 13, 17, 23, 24, 29 और 31 जुलाई।

3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को रविवार हैं तथा 9 और 23 जुलाई को माह के पहले और चौथे शनिवार हैं।

6 जुलाई को ईद का अवकाश है तथा 13 जुलाई को पूरे भारत में बैंकों की हड़ताल है।

29 जुलाई को यूनियन ऑफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक द्वारा बैंकों की हड़ताल रहेगी।

(फोटो: आईएएनएस)