रायपुर, 31 मार्च (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के ग्राम मेलावाड़ा (जिला दंतेवाड़ा) के पास बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए पुलिस जवानों को गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे रायपुर के माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन परिसर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। अश्रुपूरित माहौल में इन शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई और उनके पार्थिव शरीरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि इस नक्सल वारदात में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हुए थे। इनमें से एक शहीद सहायक उप निरीक्षक (रेडियो) श्री डी. विजयराज तमिलनाडु के निवासी थे, जिनका पार्थिव शरीर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर (बस्तर) से हेलीकाप्टर द्वारा हैदराबाद भेजा गया, जहां से उनके गृह राज्य भेजा जाएगा। जगदलपुर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शेष छह जवानों के पार्थिव शरीर हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर लाए गए और राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम बिदाई दी गई। इनमें प्रधान आरक्षक स्वर्गीय श्री प्रदीप तिर्की ग्राम रायकेरा, जिला गुमला (झारखण्ड), प्रधान आरक्षक स्वर्गीय श्री रूपनारायण दास, ग्राम करंजी, जिला पूर्व मैदनीपुर (पश्चिम बंगाल), आरक्षक (आरमोरर) स्वर्गीय श्री देवेन्द्र चौरसिया, ग्राम जिगानीबाजार, तहसील एवं जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश), आरक्षक स्वर्गीय श्री मृत्युंजोय मुखर्जी, ग्राम पुराथनहाट, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) और आरक्षक (चालक) सैन्दाने नाना उदेसिंह, ग्राम नागलवाड़ी, जिला जलगांव (महाराष्ट्र) के निवासी थे।
Follow @JansamacharNews