नरसिम्हा राव ने गिरवायी थी बाबरी मस्जिद- हाशिम अंसारी

फैजाबाद, 18 जनवरी । बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने अयोध्या में विवादित स्थल पर मौजूद मस्जिद को तुड़वाया था। उन्हें पहले से इस मामले की जानकारी थी, फिर भी कोई कदम नहीं उठाए गए।

उन्होंने कहा कि मामले में उनकी मुख्य भूमिका थी। लेकिन वह मस्जिद गिराने के मुकदमे में मुलजिम नहीं बने। वहीं अंसारी ने कहा कि इस घटना के बाद नरसिम्हा राव ने मस्जिद को दोबारा बनवाने को कहा था, लेकिन उन्होंने देश के मुसलमानों के साथ धोखा किया और मस्जिद नहीं बनवाई।

हाशिम अंसारी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा भाजपा और कांग्रेस के लोग नेतागिरी के लिए देश के कानून को पैरों तले कुचलते रहे हैं। ये सब नेता राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के नाम पर सिर्फ नेतागीरी करते हैं। आखिर ये नेता इस विवाद का फैसला क्यों नहीं कराते हैं। अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए हाशिम बेहद आक्रामक दिखे और कहा क्या हमारे मरने के बाद मंदिर-मस्जिद का फैसला होगा।(हि.स.)