इस्लामाबाद, 18 मई| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 1993 से नवंबर 2007 में अपने जबरन निर्वासन के अंत तक 97.7 लाख रुपये संपत्ति कर के रूप में भुगतान किए थे। लेकिन विगत सात वर्षो से उन्होंने कोई संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है। ‘डॉन’ के अनुसार, नेशनल एसेम्बली में नवाज शरीफ ने अपने कर भुगतान से संबंधित विस्तृत वर्णन युक्त दस्तावेज खुद पेश किए जिसमें संपत्ति कर का कॉलम 2009 से 2016 तक खाली था। दस्तावेज में वित्तीय वर्ष 2008-09 में उनके करों के भुगतान का भी उल्लेख नहीं था।
शरीफ निर्वासन के दौरान 2000 से 2007 तक सउदी अरब में थे।
विवरण दर्शाते हैं कि चालू वित्त वर्ष में उन्होंने आय कर के रूप में 24.9 लाख रुपये भुगतान किए, लेकिन कृषि कर का कॉलम खाली था।
एक अन्य दस्तावेज दर्शाता है कि शरीफ समूह के पास 12 औद्योगिक इकाइयां हैं और समूह ने अक्टूबर, 1993 से अप्रैल, 2016 के बीच 9.87 अरब रुपये करों के रूप में भुगतान किए।
Follow @JansamacharNews