कोरोनावायरस

नाॅवेल कोरोनावायरस या COVID- 19 के कुल 6653 मामले सामने आए

#coronavirus in India देश में अब तक नाॅवेल कोरोनावायरस या COVID- 19 के कुल 6653 मामले सामने आए हैं।

कुल मामलों में से, 602 रोगी ठीक होकर घर चले गये हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रात 10ः40 तक 209 रोगियों की मृत्यु हो गई है।

बीते 45 मिनट में 10 लोगों की मौत हुई है इसमें 7 लोग मप्र , 2 आंध्र तथा एक गुजरात में है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने 09 अप्रैल,2020 को नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने वेंटिलेटर प्रबंधन, नियंत्रण योजना और अस्पताल की तैयारियों में राज्यों को सहयोग देने के लिए उच्च-स्तरीय बहु-विषयक टीमों का गठन किया है।

उन्होंने कहा, फिर ऐसी टीमों को नौ राज्यों में भेजा गया है जिनमें बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

अग्रवाल ने कहा, रेलवे ने ब्व्टप्क्-19 युक्त प्रयासों के पूरक के लिए 2,500 से अधिक डॉक्टरों और 35 हजार पैरामेडिक्स कर्मचारियों को तैनात किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में पीपीई और एन 95 मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति पर भी चर्चा की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि इन वस्तुओं की आपूर्ति शुरू हो गई है और 20 घरेलू निर्माताओं को पीपीई की आपूर्ति के लिए चिह्नित किया गया है और 1.7 करोड़ पीपीई और 49,000 वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिया गया है।

अग्रवाल ने कहा, मंत्रियों के समूह ने कहा कि किसी भी प्रकार की फेक न्यूज पर विश्वास न करें, ताकि अनावश्यक घबराहट पैदा न हो।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि राज्यों द्वारा लॉकडाउन उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। राज्य सरकारें लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों की मदद के लिए कई कदम उठा रही हैं।