निजी क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी : जेटली

नई दिल्ली, 9 जुलाई | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संकेत दिए कि निजी क्षेत्र देश के बुयिनादी ढांचागत और औद्योगिकीकरण की कमी को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस तरह अभी इस क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है।

जेटली ने कहा, “जैसे-जैसे हमारा विकास हो रहा है हमें अत्यधिक निवेश की जरूरत है। बुनियादी ढांचागत और औद्योगिकीकरण की कमी है। इस कमी को पूरा करने का शुरुआती बिंदु निवेश है।

वह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 140 वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी होने के मौके पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) आश्वस्त कर सकता है कि इस कमी को पूरा किया जाए। अभी निजी क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है।”