निजी क्षेत्र भी उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में काम करें : राष्ट्रपति

कोट्टायम (केरल), 26 फरवरी (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि निजी क्षेत्र भी उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में काम करें। हमारे देश में उच्चतर शिक्षा की मांग की पूर्ति तभी हो सकती है जब सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के साथ निजी क्षेत्र भी इसमें भागीदारी करे।

राष्ट्रपति ने यहां सीएमएस कॉलेज के द्वि-शताब्दी समारोहों का उद्घाटन किया और कोट्टायम में कॉलेज केे द्वि-शताब्दी ब्लॉक का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि सीएमएस कॉलेज ज्ञान की विभिन्न धाराओं का एक स्त्रोत रहा है जिसने केरल के विद्वतापूर्ण एवं सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश को आकार दिया है। सीएमएस कॉलेज की उपलब्धियां न केवल इसके छात्रों, संकाय एवं प्रशासकों के लिए गर्व का विषय है बल्कि पूरे केरल राज्य के लिए सम्मान की बात रही है।

उन्होंने कहा कि केरल कई क्षेत्रों में एक प्रवर्तक और मार्गदर्शक रहा है। राज्य ने सार्वभौमिक साक्षरता और कुल प्राथमिक शिक्षा अर्जित की है लेकिन साक्षरता एवं स्कूली शिक्षा की उपलब्धियां उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में नहीं दुहराई जा सकी है। उन्होंने कहा कि केरल के लिए अब समय आ गया है कि वह उच्चतर शिक्षा में भी विश्व नेता के रूप में अपनी क्षमता प्रदर्शित करे।