नई दिल्ली, 17 जून | देश के वस्तु निर्यात में गत करीब डेढ़ साल से जारी गिरावट का दौर मई के सकारात्मक आंकड़े के साथ ही थम गया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “निर्यात में गिरावट अब थम गई है। गत महीने के आंकड़े के मुताबिक गिरावट सिर्फ 0.7 फीसदी रह गई है।”
उन्होंने कहा, “गिरावट ने निचला स्तर छू लिया है। यहां से धीमी लेकिन निरंतर वृद्धि का दौर शुरू होगा।”
बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, देश का वस्तु निर्यात मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 0.79 फीसदी गिरावट के साथ 22.17 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 22.35 अरब डॉलर था।
अप्रैल महीने में निर्यात साल-दर-साल आधार पर 6.74 फीसदी गिरावट के साथ 20.57 अरब डॉलर था, जो एक साल पहले 22.05 अरब डॉलर था।
सीतारमन ने कहा, “कई श्रमसाध्य क्षेत्रों में निर्यात में गिरावट का दौर समाप्त हो रहा है और वे वृद्धि की तरफ बढ़ रहे हैं।”
मंत्री ने साथ ही कहा, “निर्यात में आ रही तेजी को ब्याज छूट और अन्य प्रोत्साहनों के साथ सहायता देने की जरूरत है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews