भोपाल, 30 मई (जनसमा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को जो सुविधायें और रियायतें देने के लिये कहा है, उनका अक्षरश: पालन होगा। उन्होंने निवेशकों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की अपेक्षा किये जाने पर कहा कि निवेशक इस संबंध में प्रस्ताव बना कर दें। शासन की उच्चस्तरीय समिति द्वारा उस पर विचार किया जायेगा। जो निवेशक समिति के समक्ष प्रस्तुतिकरण देने चाहेंगे उन्हें भी इसका अवसर दिया जायेगा
शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को यहाँ कई निवेशकों ने भेंट की। भेंट करने वाले निवेशकों में मेसर्स आयनॉक्स विंड के प्रबंध संचालक व्ही.के. जैन, संचालक भूपेश जुनेजा, मेसर्स एवगॉल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इजराईल की संचालक तामी हर्षजोन, कॉरपोरेट फायनेंशियल कंट्रोलर सिवान यडिशन, मेसर्स वेकमेट इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रबंध संचालक डी.सी. अग्रवाल, वाइस प्रेसीडेंट प्रदीप अग्रवाल शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने सभी निवेशकों के साथ अलग-अलग चर्चा की। निवेशकों से उनकी परियोजना क्रियान्वयन की स्थिति और उनकी अपेक्षाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में बताया गया कि मेसर्स आयनॉक्स विंड लिमिटेड ने प्रदेश में लगभग 150 करोड़ रूपये के स्थाई पूंजी निवेश कर बड़वानी जिले के औद्योगिक क्षेत्र रेलवाखुर्द में विंड टरबाईन्स निर्माण संयंत्र की स्थापना की है। परियोजना से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिला है। मेसर्स एवगॉल इंडिया द्वारा इजरायल, अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत में परियोजना लगाई जा रही है। कंपनी द्वारा रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में दो चरणों में कुल 223 करोड़ रूपये के पूंजी निवेश से वेण्डर इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। कंपनी यहाँ पर नॉन-फ्रेबिक का उत्पादन करेगी। इसी तरह धार जिले में औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी में मेसर्स वेकमेट इंडिया लिमिटेड द्वारा प्लास्टिक कोटेड फिल्म निर्माण इकाई की स्थापना की जा रही है। कंपनी द्वारा इकाई में 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जा रहा है। परियोजना के माध्यम से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
Follow @JansamacharNews