नि:शक्तजनों को सरकार पूरा सहयोग देगी : शिवराज

भोपाल, 03 मार्च। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नि:शक्तजन अपने को कमजोर न समझें, आत्म-विश्वास के साथ जीवन की शुरुआत करें। सरकार उन्हें हरसंभव सहायता देगी। चौहान आज बैतूल में नि:शक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले के विकास के लिये 588 करोड़ से अधिक के विकास कार्य की घोषणा की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नि:शक्तजन को ईश्वर ने कई योग्यताएँ दी हैं। वे अपना स्वयं का रोजगार या व्यवसाय स्थापित करें। सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि नि:शक्त जोड़ों को मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास पट्टा और आवास उपलब्ध करवाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने नि:शक्तजन सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 नि:शक्त जोड़ों को 50 हजार, एक लाख की सहायता और कन्यादान योजना में 25 हजार राशि के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। उन्होंने दीनदयाल उपचार योजना, विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र, बीपीएल, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना और आवास निर्माण के दस्तावेज नि:शक्त जोड़ों को वितरित किये।

उन्होंने दान-दाताओं द्वारा प्रत्येक जोड़े को 11 हजार रुपये के साथ दी गयी अन्य सामग्री भी वितरित की। विवाह-स्थल पर ब्लाइंड स्टिक, बैसाखी और व्हील-चेयर भी दी गयी। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में नि:शक्तजन दूल्हों की बारात का द्वारचार कर स्वागत किया। उन्होंने स्वागत गीत गाने वाली बालिकाओं को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री चौहान ने बैतूल नगर के विकास के लिये 588 करोड़ 74 लाख की घोषणाएँ भी कीं। उन्होंने पेयजल के लिये 38 करोड़ 74 लाख, गरीबों के मकान के लिये 30 करोड़, नगरपालिका के लिये 18 करोड़, सिंचाई परियोजना पारस डोह बाँध के लिये 500 करोड़ और स्टॉप-डेम के लिये 2 करोड़ देने की घोषणा की। चौहान ने बैतूल में जन-सहयोग से चलाये गये स्वच्छता अभियान की भी सराहना की।