पटना, 7 जुलाई (जनसमा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को ईद के अवसर पर कहा कि रमजान का पाक महीना बीतने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। आज ईद है। भाईचारा, मोहब्बत, सद्भाव का त्योहार है। मैं अपनी तरफ से बिहारवासियों, देशवासियों को ईद की शुभकामना देता हॅू।
नीतीश कुमार ने गॉधी मैदान पहॅुच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की। इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की।
मुख्यमंत्री ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लोगों से गले मिलकर, हाथ मिलाकर भी ईद की मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं यह कामना करता हूॅ कि सब लोग मिलकर प्रेम के साथ, सद्भाव के साथ, मोहब्बत के साथ ईद का पर्व मनाएं। आज के दिन सभी लोग आपस में मिलते-जुलते हैं तथा प्रेम से एक दूसरे को गले लगाते हैं। सभी धर्म, मजहब के लोग इस त्योहार को एक दूसरे के प्रति सम्मान एवं प्रेम से मनाते हैं।
नीतीश ने कहा कि आज के दिन यही दुआ करते हैं कि बिहार अमन चैन के साथ, मोहब्बत के साथ, सद्भाव के साथ और आगे बढ़े तथा समाज में प्रेम, मोहब्बत और भाईचारा रहे।
Follow @JansamacharNews