नई दिल्ली, 28 सितम्बर | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को नीरज पांडे निर्देशित आगामी फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ में भारत की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के किरदार में देखा जाएगा। अभिनेता का कहना है कि नीरज ने उनकी पिछली कोई भी फिल्म देखे बिना ही उन्हें इस किरदार के लिए केवल 20 मिनट तक चली चर्चा के बाद चुन लिया।
सुशांत ने यहां गौरव कपूर के साथ हुई एक चर्चा के दौरान कहा, “नीरज ने मुझे फिल्म के लिए बुलाया था। उन्होंने इस बायोपिक से पहले मेरी कोई भी फिल्म नहीं देखी थी। हमारे बीच केवल 20 मिनट तक चर्चा हुई थी, जिसके बाद ही उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए चुन लिया।”
अभिनेता ने कहा कि उन्हें नीरज से यह पूछने का मौका भी नहीं मिला कि उन्हें धौनी के किरदार के लिए क्यों चुना गया है?
सुशांत ने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह अभी तक जीवन के प्रति धोनी के रवैये को नहीं समझ पाए हैं।
अभिनेता ने कहा, “मैं पिछले 12 साल से धोनी का प्रशंसक रहा हूं और अभी तक मुझे जीवन के प्रति उनकी सोच के बारे में पता नहीं चल पाया है।”
इस समारोह में सुशांत के साथ शामिल हुए धोनी ने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग के दिनों में फिर से वापस नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि सुशांत उनसे काफी सवाल पूछते थे।
धोनी को उनके प्रशंसक माही के नाम से भी बुलाते हैं, लेकिन क्रिकेट खिलाड़ी का कहना है कि इस फिल्म से उन्हें एक और नाम मिला है और वह है ‘सब्जेक्ट’।
क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा कि वह जहां भी फिल्म के प्रचार के लिए गए हैं, उन्हें फिल्म के ‘सब्जेक्ट’ के तौर पर परिचित कराया जाता है।
सुशांत अभिनीत फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ 30 सितम्बर को रिलीज होगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews