‘नूर’ में मैं पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका में नहीं : सोनाक्षी

मुंबई, 30 सितंबर | बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह ‘नूर’ में पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका में नहीं हैं। यह फिल्म पाकिस्तान की सबा इम्तियाज के उपन्यास ‘कराची यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है। आगामी फिल्म ‘फोर्स 2’ के लांच पर अभिनेत्री ने फिल्म ‘नूर’ में अपने किरदार के बारे में बातचीत की।

इस पर उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहूंगी कि मैं इसमें पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका में नहीं हूं। फिल्म किताब पर आधारित है, जो पाकिस्तानी लेखक द्वारा लिखित है। कहानी को मुंबई की पृष्ठभूमि पर ढाला गया है।”

फाइल फोटो :आईएएनएस 

सनहिल सिप्पी निर्देशित यह फिल्म मुंबई में नूर के दुर्भाग्य और प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

पूरब कोहली, शिबानी दांडेकर और कनन गिल द्वारा अभिनीत फिल्म बड़े पर्दे पर अगले साल सात अप्रैल को रिलीज होगी।

इसके अलावा, सोनाक्षी फिल्म ‘अकीरा’ के बाद ‘फोर्स 2’ में भी अपना मारधाड़ वाला अंदाज कायम रखी हुई हैं।

एक्शन क्वीन टैग के बारे में पूछे जाने पर सोनाक्षी ने कहा, “आप कह सकते हैं कि मैं एक्शन फिल्मों की बहुत शौकीन हूं। मैं बहुत-सी एक्शन फिल्मों का हिस्सा रही हूं। मुझे इसमें मजा आता है।”

अभिनय देव द्वारा निर्देशित फिल्म में जॉन अब्राहम भी है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।                  –आईएएनएस