कश्मीर मुद्दे के हल से खत्म होगा आतंकवाद : फारूख

नेकां ने गठबंधन पर फैसले की जिम्मेदारी फारूक को सौंपी

श्रीनगर, 14 मार्च | जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग और श्रीनगर में होने वाले संसदीय उपचुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने मंगलवार को पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हो या नहीं, यह फैसला लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को अधिकृत किया है।

नेकां की बैठक के बाद यह जानकारी पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी।

उमर ने यह भी कहा कि राज्य में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर मुख्यधारा की पार्टियों और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की जरूरत है, ताकि चुनावी गतिविधियां सुचारु रूप से चल पाएं।

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के नेताओं और प्रमुख कार्यकताओं की सुरक्षा बढ़ाने के बजाय राज्य सरकार उन्हें पहले से मिली हुई सुरक्षा वापस लेती दिख रही है।”

पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेकां उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बुधवार को करेगी।

बड़गाम-श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान नौ अप्रैल को, जबकि अनंतनाग सीट के लिए 12 अप्रैल को होना है।

अनंतनाग संसदीय सीट इसलिए खाली है, क्योंकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट की सदस्यता छोड़ दी थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद से राज्य की मुख्यमंत्री बनीं।

इसी तरह श्रीनगर सीट के पीडीपी सांसद हमीद कर्रा ने पिछले साल पार्टी और लोकसभा की सदस्यता, दोनों से इस्तीफा दे दिया था।     –आईएएनएस