शिलांग, 1 जून | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बुधवार को जोर देते हुए कहा है कि राजनेताओं के पास देश की विभिन्न खेल संस्थाओं को चलाने की काबिलियत है।
ठाकुर ने यह बात एक पत्रकार द्वारा राजनेताओं के खेल संस्थाओं के मुखिया बनने के सवाल के जवाब में कही।
ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अगर नेता देश चला सकते हैं तो खेल संस्थान भी चला सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “हर किसी को उनकी कड़ी मेहनत को सराहना चाहिए। मैं पहले एक क्रिकेट खिलाड़ी था उसके बाद खेल प्रशासक बना और फिर एक नेता बना। यह मुझे खेल प्रशासक बनने से वंचित नहीं करता है। वह (नेता जो खेल संस्थाओं के मुखिया हैं) सरंचनात्मक विकास में मदद करते हैं।”
ठाकुर ने कहा कि हर राज्य की खेल इकाई में चुनाव होते हैं और खिलाड़ियों को चुनावों में हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले और सौरव गांगुली अपने-अपने राज्यों की क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।
ठाकुर ने कहा, “मैं खेल से राजनीति में आया, लेकिन खेल राजनीति में आने का रास्ता नहीं है। अगर होता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि राजनीति भी देश के लिए काम करने का माध्यम है।”
Follow @JansamacharNews