काठमांडू, 24 जुलाई | नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने अपने खिलाफ संसद में आए अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ हिमालय की गोद में बसा यह देश एक बार फिर राजनीतिक अनिश्चितता का शिकार हो गया है। अधिकारियों ने यहां कहा कि ओली ने यहां राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को राष्ट्रपति कार्यालय में इस्तीफा सौंपा।
संभावना जताई जा रही थी कि ओली जल्दी ही नेपाल की संसद में अपने इस्तीफे की घोषणा करेंगे। संसद में उन्हें अपनी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देना था।
नेपाल की संसद में शुक्रवार को वार्षिक बजट से जुड़े तीन विधेयकों को बहुमत के जरिए खारिज कर दिए जाने के बाद से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई थी।
बजट से जुड़े विधेयकों का खारिज हो जाना ओली सरकार के लिए बड़ा झटका था। गठबंधन में प्रमुख सहयोगी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के समर्थन वापस ले लेने के बाद ओली सरकार अल्पमत में आ गई थी।
Follow @JansamacharNews