नेपाल में मधेसियों का आंदोलन और तेज : शहर पुलिस छावनी में तब्दील

वीरगंज, 20 जनवरी । नेपाल में लागू नए संविधान में संशोधन और अपने अधिकारों की मांग को लेकर मधेसियों का आंदोलन और तेज हो गया। आंदोलनकारियों के आक्रोश के देखते हुए पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

ओली सरकार व संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा के बीच इस मुद्दे पर वार्ता विफल होने से लोग नाराज हो गए। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने वीरगंज-कलैया सहित पूरे मधेस में दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की।

इस दौरान टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। मधेसी मोर्चा और संघीय समावेसी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने वीरगंज, कलैया व गौर में विरोध रैली निकाल बाजारों को बंद कराने के बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कलैया में विरोध प्रदर्शन के दौरान तमलोपा विद्यार्थी फ्रंट के बारा जिला अध्यक्ष संतोष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं वीरगंज के घंटाघर चौक पर सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष इमदाद गद्दी उर्फ सुग्गा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। (हि.स.)