मुंबई, 27 अक्टूबर | नोएडा टोल ब्रिज कंपनी (एनटीबीसीएल) के शेयर में गुरुवार को तेज गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज को दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) भी कहा जाता है।
फोटो : डीएनडी से 26 अक्टूबर को बिना टोल के निकलते वाहन। (आईएएनएस)
शेयर बाजार के शुरुआती सत्र में गुरुवार को निचला सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर लगभग 20 फीसदी तक लुढ़क गए।
गौरतलब है कि बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एनटीबीसीएल से डीएनडी फ्लाइवे पर टोल लेना बंद करने को कहा था, जिसके बाद आज शेयर बाजार में कंपनी का शेयर टूट गया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में एनटीबीसीएल का शेयर 19.96 फीसदी लुढ़ककर 17.85 रुपये पर है।
कंपनी का गठन स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स और नोएडा (न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की सहभागीदारी से हुआ था।
आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स का शेयर 1.54 फीसदी लुढ़ककर 111.60 रुपये पर है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews