नई दिल्ली, 11 जनवरी । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर सिंह को लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है I एसपी सिंह को एनआईए के कार्यालय में रखा गया है I अब उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है I
पठानकोट हमले में शामिल आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एसपी सलविंदर सिंह को लेकर एनआईए की टीम सोमवार सुबह एनआईए कार्यालय पहुंच गई I गत शुक्रवार को टीम ने पठानकोट में हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की थी I पूछताछ के दौरान एसपी के दोस्त राजेश वर्मा और उनके रसोइए मदनलाल के बयानों के बीच मिले विरोधाभास को देखते हुए सलविंदर की भूमिका शक के घेरे में हैं I
पूछताछ कर रही टीम को एसपी सलविंदर ने बताया था कि उनका आतंकवादियों ने अपहरण कर लिए था I फिर उन्हें घने जंगल में फेंक कर उनकी नीली बत्ती लगी आधिकारिक गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। बाद में आतंकवादी इसी गाड़ी में सवार होकर पठानकोट पहुंचे I बाद में गाड़ी पठानकोट वायुसेना स्टेशन के निकट पाई गई I
जांचकर्ताओं के मुताबिक एसपी सिंह ने कई बार अपने बयान बदले हैं, जिसमें उन्होंने आतंकियों की संख्या हर बार अलग-अलग बताई है। टीम को शक है कि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण आतंकवादिओं की घुसपैठ की खुफिया जानकारी पहले से ही थीI फिलहाल एसपी सलविंदर को एनआईए राजधानी दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय ले आई है I वहां उससे पूछताछ का दौर जारी है I साथ ही उनके लाई डिटेक्टर टेस्ट की तैयारी की जा रही है I
Follow @JansamacharNews